मतदान के बाद बातचीत में भंवर जितेंद्र सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस यहां से लाखों वोटों से जीत रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ता हर चुनाव के अंदर गड़बड़ी करने की कोशिश करते हैं और खास तौर से तब जब वे हार रहे हो तो और ज्यादा चुनाव को डिस्टर्ब करेंगे। सिंह ने कहा कि अलवर की जनता पूछ रही है कि बाबा आज वोट कहां डालेंगे, क्योंकि आप सोचिए जिसका यहां वोट नहीं है वो यहां की जनता से वोट मांग रहा है। आप ही बताओ उनको वोट कैसे दें।
जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा ने अलवर सहित राजस्थान में चल रही कांग्रेस की योजनाओं को बंद करने का काम किया है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव अलवर पर पड़ा है और शहर दस साल पीछे हो गया है। उन्होंने कहा कि अलवर की जनता बाबा चांद नाथ के समय भाजपा को वोट देकर पछताई थी, इसलिए इस बार जनता सोच समझ कर वोट डालेगी व अलवर के लोग पुरानी गलती नहीं दोहराएंगे।
सिंह के अनुसार, भाजपा धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगती है। इसलिए अब जनता प्रधानमंत्री मोदी के जुमलों के झांसे में आने वाली नहीं है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषणों में अपने पद की गरिमा को गिराया है। सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ी है और आम व्यक्ति बेरोजगारी से परेशान हैं। सरकार शहीदों के नाम पर वोट मांग रही है जो हमारे वीर सैनिकों का अपमान है। नोटबंदी के नाम पर देश में बेरोजगारी बढ़ी है और महंगाई बढ़ी है।