अलवर का बायोडायवर्सिटी पार्क लगभग चार करोड़ अठारह लाख रुपए की लागत से बना था। जिसकी लंबे समय से वन विभाग ने सुध नहीं ली जिससे पार्क उजड़ गया है। फव्वारे और झरने बंद है। पानी के अभाव में घास,पेड़-पौधे सूख गए है। पौधे सूखने की वजह से लगभग सभी गमले खाली हो गए है । बच्चो के झूले और सेल्फी पॉइंट क्षतिग्रस्त हालत में हो गए है।
•Feb 16, 2024 / 07:38 pm•
अंशुम आहूजा
बायोडायवर्सिटी पार्क में टूटे झूले
बायोडायवर्सिटी पार्क में क्षतिग्रस्त सेल्फी पॉइंट
बायोडायवर्सिटी पार्क में सूखे गमले।
बायोडायवर्सिटी पार्क उजाड़ हो गया है ।
बायोडायवर्सिटी पार्क में सूखे फव्वारे और झरने ।
Hindi News / Photo Gallery / Alwar / वन विभाग ने नहीं ली सुध,उजड़ गया करोडो की लागत से बना पार्क, देखे तस्वीरें