माचाडी-रैणी सड़क मार्ग पर दुर्घटना में बाईक सवार की हुई मौत
राजगढ़ थाना क्षेत्र के माचाडी-रैणी सड़क मार्ग पर दुर्घटना में बाईक सवार की मौत हो गयी। हैडकांस्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि कल रात्रि को माचाडी-रैणी सड़क पर दुर्घटना में बाईक सवार की सिर में लगने से मौत हो गई। सूचना पर मृतक के शव को राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में पहुंचाया। जहाँ मृतक की पहचान घुणावतन का बास निवासी छोटेलाल मीना(46) पुत्र कालूराम मीना के रूप में हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो को सौंप दिया है।