scriptअलवर में एक मादा बिज्जू ने रातभर संघर्ष कर अपने शावकों को सुरक्षित जगह पहुंचाया, लोगों ने कैमरे में कैद किया वीडियो | Bijju Animal Rescued Her Cubs In Alwar | Patrika News
अलवर

अलवर में एक मादा बिज्जू ने रातभर संघर्ष कर अपने शावकों को सुरक्षित जगह पहुंचाया, लोगों ने कैमरे में कैद किया वीडियो

अलवर में मादा बिज्जू ने अपने नवजात शावकों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया।

अलवरJul 25, 2019 / 05:53 pm

Lubhavan

Bajju Animal Rescued Her Cubs In Alwar

अलवर में एक मादा बिज्जू ने रातभर संघर्ष कर अपने शावकों को सुरक्षित जगह पहुंचाया, लोगों ने कैमरे में कैद किया वीडियो

अलवर. अलवर शहर वासियों को आज एक रोचक दृश्य देखने केा मिला। अलवर शहर के होली ऊपर हरबक्श के मोहल्ले में एक बिज्जू मां ने अपने तीन शावकों को बचाने के लिए रात पर संघर्ष किया। या यों कहें कि बिज्जू मां ने अपने बच्चों का रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। रात भर मेहनत करने के बाद बिज्जू मां अपने बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंंचाने में कामयाब रही।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि गत दिनों एक बिज्जू मां ने तीन शिशुओं को एक खाली मकान में जन्म दिया था, जिसके बाद इन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए मादा बिज्जू ने रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और लगभग सुबह 9 बजे अपने तीनों बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में कामयाब हुई ।
जीव विशेषज्ञों के अनुसार बिज्जू एक खतरनाक जानवर माना जाता है जो कि नवजात शिशु को अपने मुंह में भर कर शिकार कर लेता है।
लेकिन अपने बच्चों के लिए बिज्जू का यह रूप देखकर स्थानीय नागरिक आश्चर्यचकित रह गए। वहीं बिज्जू को इस तरह रेस्क्यू करते हुए देखने के लिए आसपास लोगों की भीड़ भी लग गई। लोगों ने इस पूरे दृश्य का वीडियो बनाया।
किशनकुंड के आसपास देखे जाते हैं बिज्जू

अलवर के सागर और किशनकुंड के आस-पास बिज्जु, नीलगाय,सांभर आदि जानवर देखे जाते हैं, यह मादा बिज्जू भी इसी इलाके से होती हुई एक मकान में जा पहुंची और वहीं पर बच्चों को जन्म दिया। क्षेत्र में इंसानी गतिविधि देखने के बाद वो अपने बच्चों को वहां से ले गई।

Hindi News / Alwar / अलवर में एक मादा बिज्जू ने रातभर संघर्ष कर अपने शावकों को सुरक्षित जगह पहुंचाया, लोगों ने कैमरे में कैद किया वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो