scriptभिवाड़ी के ज्वैलर व्यापारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा | Patrika News
अलवर

भिवाड़ी के ज्वैलर व्यापारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा

सेंट्रल मार्केट के बराबर वाली रोड से आभूषण कारोबारी की दुकान से कुछ आगे निकल गए थे। गणपति मॉल से मुड़कर आए।

अलवरAug 26, 2024 / 11:06 am

Rajendra Banjara

भिवाड़ी में आभूषण कारोबारी जय सिंह सोनी की हत्या और लूटपाट को लेकर पुलिस की करीब एक दर्जन टीम लगी हुई है। घटना के खुलासे तक आईजी का कैंप भिवाड़ी ही रहेगा। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से मामले की निगरानी हो रही है। पांचों बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग अलग राज्यों में टीमें भेजी गई है। सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच के बाद पता चला है कि बदमाश दिल्ली से आए थे और वारदात के बाद उस तरफ ही फरार हुए है। पुलिस इनकी पहचान के प्रयास कर रही है।
बदमाश दिल्ली से आए थे

आने जाने के लिए बदमाशों ने कापड़ीवास से जयपुर दिल्ली हाईवे को ही चुना। बताया जा रहा है कि आभूषण कारोबारी की हत्या व लूट करने वाले बदमाश दिल्ली से आए थे। वारदात को अंजाम देने के लिए सीधे बदमाश दिल्ली से आते है। सेंट्रल मार्केट के बराबर वाली रोड से आभूषण कारोबारी की दुकान से कुछ आगे निकल गए थे। गणपति मॉल से मुड़कर आए। बदमाशों ने कार को ज्वैलर्स की दुकान के आगे रोककर लूटपाट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

फुटेज के आधार पर पहचान के प्रयास

बदमाशों के जो फुटेज मिले है, उनके आधार पर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व की वारदातों को देखते हुए हरियाणा पुलिस और सीआईए से बदमाशों की पहचान कराई है। पूर्व के फायरिंग, लूटपाट, रंगदारी के मामलों में हरियाणा की गैंग ही निकली थी लेकिन इस मामले में अभी तक हरियाणा पुलिस की ओर से बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है।

Hindi News / Alwar / भिवाड़ी के ज्वैलर व्यापारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो