क्रूड ऑयल चोरी करने वाली गैंग ने किराए पर लिए खेत से सप्लाई लाइन तक पक्की सुरंग खोदी और सप्लाई लाइन पर वाल्व लगा कर बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल चोरी किया। मामला दर्ज होने के बाद इसकी जांच एसओजी को सौंपी गई है। मंगलवार को एसओजी व स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां के दौरान मौके पर कुछ सामान मिला है, लेकिन ऑयल चोरी करने वाले फरार हो गए।
यह भी पढ़ें
Holiday: राजस्थान के इन 23 जिलों में बढ़ गए शीतकालीन अवकाश, जानें कौन-कौनसे जिलों में कितने दिन की रहेगी छुट्टियां
सीसीटीवी के जरिए दिए चोरी के निर्देश
घटना स्थल पर मिले सीसीटीवी की डीवीआर नहीं मिली। एसओजी के डीएसपी का मानना है कि घटना स्थल से दूर बैठे सरगना के जरिए हाई क्वालिटी मोबाइल सिस्टम से ऑपरेट करते हुए चोरी को अंजाम दिया गया। 8 फीट गहरी व 4 फीट चौड़ी सुरंग… किराए पर लिए खेत से सप्लाई लाइन तक करीब 8 फीट गहरी व चार फीट चौड़ी सुरंग खोदी गई। सुरंग में सीमेंट के ब्लॉकों से पक्की चिनाई की गई थी। सुरंग में बिजली की फिटिंग व कैमरे भी लगाए गए। सप्लाई लाइन तक वाल्व लगा बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जब तक पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी फरार हो चुके थे।
यह भी पढ़ें
Borewell Accident: बोरवेल में गिरी 22 साल की युवती, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 24 घंटे के बाद भी नहीं निकाला जा सका बाहर
सप्लाई लाइन का प्रेशर घटा तो हुआ संदेह…
एसओजी के जांच अधिकारी ने बताया कि क्रूड ऑयल सप्लाई लाइन का नियमित सप्लाई का प्रेशर 26 दिसंबर को कम होकर लेवल गिर गया। इस पर कम्पनी प्रबंधन को लाइन से ऑयल चोरी होने का संदेह हुआ। इसकी जांच कम्पनी की ओर से स्वयं के स्तर पर की गई। चोरी शाहजहांपुर के टोल प्लाजा के समीप बेलनी मार्ग से होने का मामला सामने आने पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रेवाड़ी के सह प्रबंधक हेमंत कुमार की ओर से शाहजहांपुर थाने में ऑयल सप्लाई लाइन से क्रूड ऑयल चोरी होने की रिपोर्ट दी।