अलवर

भिवाड़ी को ग्रीन सीटी बनाने का बीडा का लक्ष्य अधूरा, संवेदक तय अवधि में नहीं करा रहा कार्य पूरा

एनसीआर का तमगा पाने वाली और प्रदेश सरकार का खजाना भर रही उद्योग नगरी भिवाड़ी को ग्रीन सीटी-क्लीन सीटी बनाने की बीडा सहित यहां के बाशिंदों की भावना फिलहाल साकार होती नजर नहीं आ रही है। इस चिंता में डूबे बीडा के अधिकारियों ने संबंधित फर्म को नोटिस देकर कार्रवाई की चेतावनी दी थी, लेकिन अभी भी कार्य में गति नजर नहीं आ रही।

अलवरNov 15, 2022 / 09:29 pm

Ramkaran Katariya

भिवाड़ी. बीडा की ओर से सीईटीपी से बायपास की तरफ नाले की साइड में कराया गया पौधरोपण।

भिवाड़ी. एनसीआर का तमगा पाने वाली और प्रदेश सरकार का खजाना भर रही उद्योग नगरी भिवाड़ी को ग्रीन सीटी-क्लीन सीटी बनाने की बीडा सहित यहां के बाशिंदों की भावना फिलहाल साकार होती नजर नहीं आ रही है। इसका कारण है कि बड़ी राशि के दो टेंडर जारी करने के बावजूद संबंधित फर्म की ओर से कार्य में शीथलता बरतने से तय समय पर उक्त कार्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा। इस चिंता में डूबे बीडा के अधिकारियों ने संबंधित फर्म को तीन नवंबर को नोटिस देकर कार्रवाई की चेतावनी दी थी, लेकिन अभी भी कार्य में गति नजर नहीं आ रही।

भिवाड़ीवासियों के ध्यान में लाना चाहेंगे कि बीडा ने क्षेत्र में खुली जगहों, पार्क और रोड साइड में करीब 32 हजार छायादार पौधे लगाने के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए के दो टेंडर जारी कर संबंधित फर्म को तय समय में कार्य पूरा करने को कहा गया था, लेकिन तय अवधि में फर्म की ओर से पूरा कार्य करना संभव नहीं लग रहा। संबंधित फर्म को तीन नवंबर तक जिस अनुपात में पौधे लगाने थे, उतने नहीं लगा पाई।

तय समय में पौधरोपण का काम नहीं होने पर बीडा सीईओ की ओर से नाराजगी जताई गई। जिसके बाद जिसके बाद संबंधित फर्म के संवेदक को नोटिस जारी कर दिया। अब 25 नवंबर तक काम पूरा नहीं होने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। बीडा ने 32 हजार पौधे लगाने और उनके रख-रखाव का टेंडर जिसे जारी किया था। उस फर्म को तीन साल तक पौधों की देखरेख के साथ खराब, मुरझाए और टूटने वाले पौधे की जगह दूसरे पौधे लगाना भी है। बीडा ने सभी पौधों की जियो टेंगिंग कराकर मोबाइल एप से निगरानी की योजना भी बनाई थी, लेकिन पौधरोपण का काम ही समय अवधि में पूरा नहीं हुआ। जिससे बीडा की नवाचार की कोशिश को झटका लगा है। हालांकि बीडा की ओर से पौधरोपण के लिए अभी संवेदक को कोई भुगतान नहीं किया है।

आयोग ने दिया था 10.55 लाख पौधों का लक्ष्य
भिवाड़ी में पौधरोपण का कार्य हमेशा से ही संदेह से घिरा रहा है। इस बार भी वायु गुणवत्ता आयोग ने सभी विभागों के लिए 10.55 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। मानसून से पूर्व आयोग ने रीको, बीडा, वन विभाग, शिक्षा, एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की बैठक भी की थी। जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने भिवाड़ी सहित एनसीआर में हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण पर जोर दिया था। इसमें वन विभाग ने 7.30 लाख, रीको ने 1.3 लाख, शिक्षा विभाग ने एक लाख, एनएचएआई ने 51 हजार, पीडब्ल्यूडी ने 36 हजार, बीडा ने 32 हजार और नगर परिषद ने तीन हजार पौधे लगाने का लक्ष्य आयोग के सामने रखा था। हालांकि कुछ स्थानों पर पौधरोपण भी किया गया है, लेकिन पूर्ण लक्ष्य हासिल नहीं हो पाया है। इन दिनों भिवाड़ी की आबोहवा शुद्ध होने के बजाय, पूरा एरिया प्रदूषणयुक्त स्मॉग के आगोश में डूबा है।

Hindi News / Alwar / भिवाड़ी को ग्रीन सीटी बनाने का बीडा का लक्ष्य अधूरा, संवेदक तय अवधि में नहीं करा रहा कार्य पूरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.