भिवाड़ी-अलवर सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप थ्री की पाबंदियां लागू है। पाबंदी के बीच भिवाड़ी में बीड़ा के स्टेडियम में चल रहा निर्माण कार्य और जेसीबी से खुदाई। भिवाड़ी का आज दोपहर 12 बजे एक्यूआई 182 व अलवर का 123 दर्ज किया गहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की आबोहवा में प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए अलवर सहित पूरे एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से लागू ग्रेप थ्री की पाबंदियों की कुछ हद तक पालना हुई लेकिन अभी निर्माण कार्य पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है।
अलवर•Dec 28, 2023 / 12:22 pm•
Rajendra Banjara
Hindi News / Videos / Alwar / फिर बढ़ने लगा प्रदूषण, लोगों को हो रही भारी परेशानी