अलवर. सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर और सब कैटेगरी सिस्टम लागू करने के फैसले के विरोध में बुधवार को बुलाए गए भारत बंद का असर अलवर में भी देखने को मिला। कई संगठन इस फैसले के विरोध में सडक़ों पर उतर आए। सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग सुबह निर्धारित समय से पूर्व ही शहर के अम्बेडकर सर्किल पर एकत्रित हुए। यहां से आक्रोश रैली निकाली, जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई दोपहर बाद मिनी सचिवाल पहुंची। जहां प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और पुलिस के जवान तैनात रहे। व्यापार मंडलों ने इस रैली और बंद का समर्थन किया है, जिससे बाजार पूरी तरह बंद रहा। अलवर. शहर के बाजार में दुकान बंद। अलवर. शहर के बाजार में दुकान बंद। अलवर. बंद दुकान पर लटका ताला। अलवर. प्रशासन को ज्ञापन देने मिनी सचिवालय जाते लोग। अलवर. प्रशासन को ज्ञापन देने मिनी सचिवालय जाते लोग। अलवर. प्रशासन को ज्ञापन देने मिनी सचिवालय जाते लोग। अलवर. प्रशासन को ज्ञापन देने मिनी सचिवालय जाते लोग। अलवर. शहर के बाजार में दुकान बंद।