पूर्व केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में इन दिनों हालात ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री जो कहते हैं उसकी विश्वसनीयता के बारे में पूरे देश को मालूम है। वहां केन्द्र सरकार के निर्णय का विरोध भी हो रहा है और लोगों में नाराजगी भी है। यदि हम पूरे इलाके का विकास कराना चाहते हैं तो जनता की भागीदारी सुनिश्चित करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि भागीदारी से ही विकास हो सकता है। डंडे, बंदूक व गोली से विकास नहीं कराया जा सकता। आज के दिन यही कामना करते हैं वहां अमन चैन और शांति बनी रहेगी, जो भी कठिन परिस्थिति में जम्मू कश्मीर व लद्दाख का इलाका गया है, उसको हम सब मिलकर संभालेंगे।
भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि ऐसी ताकतें जो देश को तोडऩा चाहती है, उनसे सावधान रहें, देश के सामने विकट परिस्थितियां पैदा हुई है। देश में कई ताकतें कोशिश कर रही है कि हमारा भाईचारा दूर हो। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जैसे अलवर के लोगों को बिना पूछे दिल्ली के लोगों से जोड़ दें, ऐसी परिस्थिति कश्मीर में उत्पन्न हुई है, उन्होंने कहा कि कई ताकतें जनभावनाओं के खिलाफ जा रही है, उनके खिलाफ सभी एक हैं। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने मीडिया को ब्लैक आउट किया है।