आज सुबह आठ बजे से शहीद स्मारक से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया गया। सुबह दस बजे सूचना केंद्र (पीआरओ ऑफिस) में जिला प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री किरोडी लाल मीणा जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद किरोड़ी मीना पंच गौरव का शुभारभ और जिला स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन करेंगे। सुबह 11 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में युवा समेलन/रोजगार उत्सव में शिरकत करेंगे, जहां नवचयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
कल से ये होंगे कार्यक्रम
13 दिसबर: सुबह 11 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में किसान समेलन का आयोजन होगा। इस दौरान मुयमंत्री किसान समान निधि की द्वितीय किस्त जारी करने, किसानों को फव्वारा संयंत्रों की स्थापना के लिए अनुदान राशि का हस्तांतरण करने समेत कई कार्यक्रम होंगे। 14 दिसबर: दोपहर 12 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में महिला समेलन का आयोजन होगा। इस दौरान लखपति दीदी का समान, स्वयं सहायता समूहों को राशि का हस्तांतरण, राज सखी पोर्टल का शुभारंभ आदि होगा।
यह भी पढ़ें
भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर मिलेगी बड़ी सौगात, 332 करोड़ की लागत से निखरेगा जयपुर का स्वरूप
15 दिसबर: सुबह 11 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में अंत्योदय सेवा शिविर आयोजित होगा। दिव्यांगों को स्कूटी वितरण, मुयमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ, निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत राशि का हस्तांतरण आदि कार्यक्रम होंगे। 17 दिसबर: दोपहर साढ़े 12 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा।
यह भी पढ़ें