अलवर

बहरोड़ फायरिंग मामले में इस दिग्गज ने दिया बयान, बोले – ‘ऐसा अपराध फिल्मों में देखने को मिलता था, अब यहां हो रहा है’

Behror Firing Case Rajasthan : Rajasthan Crime News : Alwar जिले के बहरोड़ में फायरिंग मामले ( Behror Firing News ) को लेकर बयानबाजी तेज हो रही है। बहरोड़ विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ( MLA Baljeet Yadav ) ने जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।

अलवरSep 08, 2019 / 06:59 pm

rohit sharma

अलवर/बहरोड़। राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ में फायरिंग मामले ( Behror Firing Case ) को लेकर बयानबाजी तेज हो रही है। बहरोड़ विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ( MLA Baljeet Yadav ) ने जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि बहरोड़ इलाके में भ्रष्ट अधिकारियों के कारण ही यहां माफियाओं का राज है, बिना पुलिस अधिकारियों के संरक्षण के अपराध बढ़ नहीं सकते।
विधायक यादव ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस अधिकारियों के संरक्षण के बिना बहरोड़ की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता है। आमजन में भय का माहौल बन गया। इस घटना से छोटे बदमाशों का हौसला बढ़ेगा और बड़ी घटनाओं को अंजाम देंगे। जब तक बहरोड़ में माफिया खत्म नहीं होंगे तब तक बहरोड़ अशांत रहेगा।

Rajasthan से जुडी अन्य खबरों के लिए यहां [typography_font:24pt;” >Click करें..

Hindi News / Alwar / बहरोड़ फायरिंग मामले में इस दिग्गज ने दिया बयान, बोले – ‘ऐसा अपराध फिल्मों में देखने को मिलता था, अब यहां हो रहा है’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.