अलवर

देखिए गाड़ी में कैसे चल रहा है “एयर कंडीशनिंग”, गर्मी से बचने के लिए बनाया देसी जुगाड़

बहरोड़. क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी से आमजन परेशान है। ऐसे में लोग अपने घरों और कार्यालयों में एसी और कूलर लगाए हुए है ताकि गर्मी से निजात मिल सकें। लेकिन उनका क्या जो पेट पालने के लिए धूप में काम करते हैं।

अलवरMay 21, 2024 / 10:17 am

Manoj Kumar

Innovative Bus Cooler

बहरोड़. क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी से आमजन परेशान है। ऐसे में लोग अपने घरों और कार्यालयों में एसी और कूलर लगाए हुए है ताकि गर्मी से निजात मिल सकें। लेकिन उनका क्या जो पेट पालने के लिए धूप में काम करते हैं। अब इस सवाल का जवाब एक क्रूजर चालक ने अपने जुगाड़ से दिया है। आमतौर पर गाड़ियों में एसी तो लगे सभी ने देखा होगा। लेकिन आपने गाड़ी में कूलर लगा नहीं देखा होगा और न ही गाड़ी में लगे कूलर की हवा खाई होगी।

यात्रियों को मिल रही ठंडी हवा, बैट्री से मिल रही लाइट

क्षेत्र के गांव रिवाली के एक चालक ने जुगाड़ से गाड़ी में कूलर फिट करवाया है। जो कि गाड़ी में बैठने वालों को गर्मी से राहत प्रदान कर रहा है। बस चालक गजराज यादव ने बताया कि उसने अपनी बस क्षेत्र के एक निजी स्कूल में लगा रखी है। जिसमें बच्चों को लाने ले जाने का काम किया जाता है। लेकिन वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। उनकी गाड़ी में एसी कामयाब नहीं है,क्योंकि बार-बार बस से बच्चों को को उतारना चढ़ाना पड़ता है। जिससे उन्होंने अपने दिमाग से अपनी गाड़ी में कूलर लगाया। जिससे बच्चों को काफी अच्छा महसूस हो रहा है और गर्मी में परेशान भी नहीं होना पड़ता। उन्होंने बताया कि गाड़ी में लगा कूलर बच्चों को ठंडी हवा दे रहा है। गाड़ी के पीछे वाले दरवाजे पर फिट करवाया है।

Hindi News / Alwar / देखिए गाड़ी में कैसे चल रहा है “एयर कंडीशनिंग”, गर्मी से बचने के लिए बनाया देसी जुगाड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.