बाला किला को देखने की मिली छूट वर्ष 2018 में आए तेज तूफान ने बाला किले की ऊपरी मंजिल पर दीवारों और छत को क्षतिग्रस्त कर दिया था । इसके बाद पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने बाला किला के ऊपरी मंजिल पर जाने पर रोक लगा दी थी। इस दौरान पर्यटक बाला किला परिसर को बाहर से ओर नीचे से ही देख सकते थे। ऊपर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया था।
सुरक्षा गार्ड की निगरानी में देखेंगे – बाला किला पर विभाग की ओर से 5 सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। बाला किला में ऊपर जाने वाले पर्यटक सुरक्षा गार्ड की निगरानी में ही किले को देख सकेंगे। साथ ही यहां पर पूर्व में क्षतिग्रस्त एक हिस्से पर जाने पर अभी भी रोक लगाई गई है। इसके साथ ही नेचर गाइड भी साथ ले जाना जरूरी होगा। पर्यटको के लिए निशुल्क है जबकि पूर्व में बाला किला देखने के लिए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से टिकट निर्धारित किया गया था।
पर्यटकों को छूट- बाला किला मे ऊपर जाने के लिए पर्यटको को छूट दी गई है। सुरक्षा गार्ड की निगरानी में ऊपर से बाला किला देख सकते हैं। अभी बाला किला निशुल्क है।
-प्रतिभा यादव, संग्रहालय अध्यक्ष पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग\क्च