एसबीआई के एटीएम पर लगे गार्ड हेमंत कुमार शर्मा ने गोविंदगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार को वह ड्यूटी पर था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक युवक रोज एटीएम पर आता है। युवक रोज अपना हुलिया बदलकर आ रहा था। उसे युवक पर एटीएम हैक करने का संदेह था। रोजाना की तरह युवक सोमवार सुबह एटीएम पर आया और जैसे ही उसने एटीएम हैक कर रुपए निकालने का प्रयास किया तो गार्ड ने उसे रोका तो वह लात-घूसों से मारपीट करने लगा।
बेटी की हत्यारी मां को न्यायिक हिरासत में भेजा, पुत्रों प पति से बात कराने का करती रही आग्रह
गार्ड ने युवक के साथ 15 मिनट तक संघर्ष किया। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान गार्ड ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद युवक को पकडकऱ पुलिस के हवाले कर दिया। इसकी जानकारी गार्ड ने उच्चाधिकारियों को दी। पुलिस ने बताया कि अस्सर खां पुत्र नादान खां निवासी डिगचोली थाना खोह भरतपुर को हिरासत में ले लिया है।
7 दिन से रोज कर रहा था 10000 का ट्रांजेक्शन
गार्ड ने बताया कि युवक पिछले सात दिन से रोज एटीएम को हैक कर पीएनबी का कार्ड लगाकर 10000 रुपए का ट्रांजेक्शन करता। इसके बाद बैंक जाकर कंप्लेंट करता कि मेरे एटीएम से पैसे नहीं निकले, उन पैसों को वापस अपने खाते में डलवा लेता। युवक अब तक लगभग 70 हजार रुपए निकलवा चुका है।
खून का रिश्ता हुआ कलंकित: बड़े भाई ने हथोड़े से वार कर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट
अलग-अलग एटीएम कार्ड से निकालता पैसे
युवक इतना शातिर था कि अलग-अलग खातों के एटीएम से पैसा निकालना था, जिससे कि बैंक को शक न हो। इसके लिए वह भरतपुर जिले से आकर अलवर जिले के एटीएम का उपयोग करता था। इसके अलावा युवक के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड होते थे।
इनका कहना
युवक को हिरासत में ले लिया गया है। युवक के खिलाफ कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। बाकी अभी जांच कर रहे हैं।
ताराचंद शर्मा थानाधिकारी गोविंदगढ़
एटीएम गार्ड ने एटीएम हैक कर पैसे निकालने की जानकारी दी। गार्ड के साथ मारपीट भी हुई है। युवक पीएनबी का एटीएम उपयोग में लेकर वारदात को अंजाम देता। मेरे समय में यह पहली वारदात है।
विक्रम सिंह, शाखा प्रबंधक एसबीआई गोविंदगढ़