अलवर

जानिए कौन हैं अलवर की नई जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला?

अलवर जिला कलेक्टर के पद पर अर्तिका शुक्ला को लगाया गया है।

अलवरSep 06, 2024 / 12:14 pm

Rajendra Banjara

अलवर की नई जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला

राजस्थान सरकार ने देर रात 108 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। अलवर जिला कलेक्टर के पद पर अर्तिका शुक्ला को लगाया गया है। इससे पहले अर्तिका शुक्ला खैरथल-तिजारा जिला कलेक्टर पद पर तैनात थी। बता दें आईएएस अर्तिका शुक्ला ने 2015 में पहले ही प्रयास में UPSC CSE क्रैक कर AIR 4 रैंक हासिल किया था। अर्तिका ने यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग नहीं ली और वे साल 2015 में आईएएस बनी। अर्तिका शुक्ला अलवर में यूआईटी सचिव भी रह चुकी हैं। 

2017 में शादी की 

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए अपने भाई के नोट्स को ही पढ़ती रही। हालांकि उन्हें यूपीएससी सीएसई क्वालीफाई करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ी है। आईएएस अर्तिका शुक्ला और जसमीत सिंह को ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ और 2017 में दोनों ने शादी रचाई।

Hindi News / Alwar / जानिए कौन हैं अलवर की नई जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.