scriptअलवर में ठिठुराने लगी सर्दी, गर्म कपड़ों में लिपटे लोग | arrival of winter in alwar people started wearing winter clothes | Patrika News
अलवर

अलवर में ठिठुराने लगी सर्दी, गर्म कपड़ों में लिपटे लोग

अलवर में ठंड ने दस्तक दे दी है। शहर के तापमान में गिरावट के कारण यहां के बाजार देरी से खुल रहे है।

अलवरNov 24, 2017 / 05:54 pm

Rajiv Goyal

arrival of winter in alwar people started wearing winter clothes
जिले में सर्दी अब ठिठुराने लगी है। सर्दी का असर बाजार पर भी पड़ रहा है। बाजार अब देरी से खुल व जल्दी बंद होने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में अलवर, भरतपुर सहित उत्तरी भारत में सर्दी बढऩे की संभावना है। साथ ही हल्की बूंदाबांदी व पाला की आशंका भी जताई जा रही है। इससे फसलों को नुकसान का अंदेशा बना हुआ है। कृषि विभाग के अनुसार इस बार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में जल्दी बर्फबारी शुरू हो गई है। पश्चिमी विक्षोभ की हवाओं से पहाड़ों की ठंडक उत्तरी भारत में फैल गई है। इससे अलवर सहित उत्तरी भारत में आगामी दिनों में सर्दी बढऩे की संभावना है।

देरी से दर्शन दे रहे सूर्यदेव


जिले में सर्दी का असर बढऩे से लोगों का गर्म कपड़ों में लिपटना शुरू हो गया है। साथ ही आमजन के खान-पान में भी परिवर्तन आया है। सर्दी से बचने के लिए लोग तिल, मूंगफली, बाजरा आदि का सेवन भी करने लगे हैं। बाजार में भी गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है। सर्दी के चलते सूर्य देव भी अब देरी से उगने व जल्द अस्त होने लगे हैं। इसके चलते दिन छोटे व रातें बड़ी हो गई हैं।
गेहूं के लिए फायदेगंद है सर्दी

सर्दी के बढऩे से जहां आमजन की कंपकंपी शुरू हो गई है, वहीं सर्दी गेहूं की फसल के लिए लाभदायक बनी हुई है। कृषि विभाग के अनुसार जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, गेहूं में पकाव आएगा। विभाग के अनुसार इन दिनों खेतों में जौ, चना, सरसों व गेहूं की फसलें हैं। पाला आदि पडऩे पर ही फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।
गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ी


सर्दी के आगमन से शहर में गर्म कपड़ों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। शहर के चूड़ी मार्केट, तिब्बती बाजार व अन्य दुकानों पर गर्म वस्त्र खरीदने वालों की भीड़ देखी जा रही है। गर्म कपड़ों के साथ गर्म व्यंजनों की बिक्री में भी तेजी आई है। अलवर की बाजारों में मूंगफली, गज्जक आदि चीजें भारी मात्रा में बिक रही है।

Hindi News / Alwar / अलवर में ठिठुराने लगी सर्दी, गर्म कपड़ों में लिपटे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो