देरी से दर्शन दे रहे सूर्यदेव
जिले में सर्दी का असर बढऩे से लोगों का गर्म कपड़ों में लिपटना शुरू हो गया है। साथ ही आमजन के खान-पान में भी परिवर्तन आया है। सर्दी से बचने के लिए लोग तिल, मूंगफली, बाजरा आदि का सेवन भी करने लगे हैं। बाजार में भी गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है। सर्दी के चलते सूर्य देव भी अब देरी से उगने व जल्द अस्त होने लगे हैं। इसके चलते दिन छोटे व रातें बड़ी हो गई हैं।
गेहूं के लिए फायदेगंद है सर्दी सर्दी के बढऩे से जहां आमजन की कंपकंपी शुरू हो गई है, वहीं सर्दी गेहूं की फसल के लिए लाभदायक बनी हुई है। कृषि विभाग के अनुसार जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, गेहूं में पकाव आएगा। विभाग के अनुसार इन दिनों खेतों में जौ, चना, सरसों व गेहूं की फसलें हैं। पाला आदि पडऩे पर ही फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।
गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ी
सर्दी के आगमन से शहर में गर्म कपड़ों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। शहर के चूड़ी मार्केट, तिब्बती बाजार व अन्य दुकानों पर गर्म वस्त्र खरीदने वालों की भीड़ देखी जा रही है। गर्म कपड़ों के साथ गर्म व्यंजनों की बिक्री में भी तेजी आई है। अलवर की बाजारों में मूंगफली, गज्जक आदि चीजें भारी मात्रा में बिक रही है।
सर्दी के आगमन से शहर में गर्म कपड़ों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। शहर के चूड़ी मार्केट, तिब्बती बाजार व अन्य दुकानों पर गर्म वस्त्र खरीदने वालों की भीड़ देखी जा रही है। गर्म कपड़ों के साथ गर्म व्यंजनों की बिक्री में भी तेजी आई है। अलवर की बाजारों में मूंगफली, गज्जक आदि चीजें भारी मात्रा में बिक रही है।