प्रलोभन देकर बहला-फुसला लिया
अंजू पाकिस्तान प्रांत में रह रहे नसरूल्ला से सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क में आई तथा नसरुल्ला के द्वारा अंजू को झूठे आश्वासन व ऊंचे-ऊंचे ख्वाब दिखाकर व प्रलोभन देकर बहला-फुसला लिया था। यह जानते हुए कि अंजू विवाहित है और उसके दो बच्चे है। इसके बाद अंजू को पाकिस्तान पाकिस्तान बुला लिया, जिस पर अंजू 21 जुलाई को बिना बताए चली गई
तुम्हारा ऐसा इलाज कर दूंगी..
अरविन्द में रिपोर्ट में कहा है कि अंजू ने वाट्सअप कॉल किया और गाली गलौज कर फोन पर जान से मरवाने की धमकी दी और कहा कि मैं भारत वापस आकर अपने बच्चों को भी अपने साथ पाकिस्तान ले जाकर नसरुल्ला के साथ ही वहीं पर रहूंगी और तुम्हारा ऐसा इलाज कर दूंगी की तुम कही के भी नहीं रहोगे। अंजू व नसरूल्ला से मुझे और मेरे बच्चों को जान का खतरा बना हुआ। अरविंद ने अंजू व नसरुल्ला के भारत आने पर उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
यह भी पढ़ें – अंतरराष्ट्रीय भपंग वादक यूसुफ खान मेवाती की ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों पर प्रस्तुति