लाल डायरी में कुछ नहीं तो सरकार सामने लाने से क्यों घबरा रही है -शिवम गुढ़ा
इस अवसर पर सभी संगठनों ने इस मामले के हर बिंदू पर जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी महिला को भारत आने का अधिकार नहीं होना चाहिए। अगर आती है तो सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। भारत संस्कृति और सभ्यता का देश है। यह भूमि माता सीता और सावित्री का देश है। यहां पर चरित्रहीन महिलाओं की कोई जगह नहीं है, शादी के बाद पति को छोडक़र दूसरे के साथ जाने वाली महिलाओं की यहां कोई जगह नहीं है।
ऐसी महिलाओं के कारण समाज में गंदगी फैलती है। वहीं अंजू के निकाह की खबर के बाद सोसायटी में भी आक्रोश है। प्रदर्शन में हर्ष यादव, विक्रम यादव, ओमवीर सिंह चौहान, राजपाल यादव, संदीप यादव, नीरज जांगिड़, अमित यादव, प्रिंस प्रजापत, शीला चौहान, विजयपाल, राजेश शर्मा, मनोज गर्ग शामिल रहे।
इधर, सोसायटी निवासी बब्बू यादव ने कहा जो परिवार को बिना बताए पाकिस्तान तक चली गई। उसे यहां लौटने पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस तरह की महिलाएं सोसायटी को कभी भी खतरे में डाल सकती हैं। यहां लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं। यहां इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राजस्थान के इस जिले में एक बार फिर बनेगी ‘बाघों की नर्सरी’, ये होंगे कई फायदे
अब किराएदारों का होगा सत्यापन
अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। अभी तक किराएदार सत्यापन को लेकर यहां कोई बड़ी पहल नहीं की गई है। सिर्फ मजदूर कॉलोनी और सोसायटी प्रबंधकों को ही हिदायत देकर छोड़ा गया है। अब लापरवाही बरतने वाले सोसायटी संचालकों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी।