जानकारी के अनुसार गोबिंद राम की बेटी नेहा की शादी हनुमानगढ़ जिले के नोहर निवासी गुलाब चंद के साथ हुई थी। लेकिन पति पत्नी के बीच आपसी समन्वय नहीं बैठने की वजह से नेहा अपने पिता के घर बल्लभग्राम में रह रही थी। कई बार समझौते की बात भी चली जिसमे समाज की और से समझाइश करते हुए दोनों परिवार को अलग-अलग कर दिया। पुलिस ने बताया की गुलाबचंद दो तीन दिन से अपनी रिश्तेदार के घर खैरथल में ठहरा हुआ था। रविवार सुबह गुलाब चंद अपने ससुराल बल्लभग्राम पहुंच कर पत्नी को ले जाने लगा। ससुर के बीच में आने पर उसने चाकू निकाल कर घर में ही हत्या कर दी तथा पत्नी नेहा के ऊपर भी चाकू से हमला किया लेकिन वह घर से भाग गई।
यह भी पढ़ें