अलवर

पेयजल सप्लाई नहीं होने से नाराज लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंच किया विरोध-प्रदर्शन

खटीक मोहल्ला, साहू कॉलानी, चौपड़ा व आधा मुख्य बाजार में एक माह से हो रही परेशानी। महिलाओं ने जेईएन को समस्या के बारे में कराया अवगत।

अलवरOct 21, 2024 / 05:52 pm

Ramkaran Katariya

लक्ष्मणगढ़. कस्बे के कई मोहल्लों में महीने भर से जलदाय विभाग की ओर से दी जाने वाली पेयजल सप्लाई नहीं आने से नाराज महिलाओं व युवाओं ने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी प्रकट की।
युवा संजय बुंदेला, दीपक, विमला, सुमन, सोमवती, पूजा, पूनम, आशा, कुलदीप सहित अन्य लोगों ने बताया कि कस्बे के खटीक मोहल्ला, साहू कॉलानी, आधा मुख्य बाजार व चौपड़ा बाजार में जलदाय विभाग की ओर से दी जा जाने वाली पेयजल सप्लाई एक महीने से अधिक समय से नहीं आ रही हैं। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर

लोग महंगे दामों में टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर है। विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी पेयजलापूर्ति नहीं आने से नाराज दर्जनों महिलाएं व युवा जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी प्रकट की। महिलाओं ने विभाग के जेईएन राघवेंद्र गुर्जर को समस्या के बारे में अवगत करवाकर बताया कि उनके मोहल्लों में एक महीने से पेयजल आपूर्ति नहीं आ रही है। वो रात रात भर जागकर पानी आने का इंतजार करने को मजबूर है। युवा संजय बुंदेला ने बताया कि पेयजलापूर्ति नहीं आने से लोग टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं। महिलाओं ने जेईएन राघवेंद्र गुर्जर से उनके मोहल्लों में पेयजलापूर्ति शुरू करवाने की मांग की है।

Hindi News / Alwar / पेयजल सप्लाई नहीं होने से नाराज लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंच किया विरोध-प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.