गांव के जितेन्द्र सिंह तंवर पुत्र स्वर्गीय मगन चंद तंवर श्रीनगर आर्मी में थ्री पेरा एसएफ के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार अपराह्न जयपुर मुख्यालय से सूचना मिली कि जितेन्द्र के सिर में गोली लग जाने से उसकी मौत हो गई है। सूचना पाकर परिजनों ने पुन: आर्मी बटालियन श्रीनगर से संपर्क साधकर पुष्टि की गई। पुष्टि पुख्ता हो जाने के बाद गांव में गमगीन माहौल बना रहा। बताया कि सर्च आपरेशन के दौरान जम्मू- कश्मीर के पूंछ इलाके में आतंकी मुठभेड़ में मौत हो गई। राष्टीय करणी सेना अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा ने जवान की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए फौजी के परिवार की तरह ही जितेन्द्र के परिजनों को सुविधा देने की मांग उठाई। जवान की पार्थिव देह शुक्रवार शाम पांच बजे गांव में पहुंचने पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मुखाग्नी बड़े भाई सुनील ने दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।