रुक सकेंगे 1 हजार से ज्यादा युवा जिला प्रमुख के अनुसार मोती डूंगरी स्थित उनके सरकारी आवास का बड़ा परिसर है। बगल का आवास भी खाली है। सामने बड़ा पार्क है। इसके अलावा भी खाली मैदान है। पिछले साल टैण्ट लगाकर युवाओं को रात्रि विश्राम व खाने की व्यवस्था की थी। लेकिन, इस बार सर्दी ज्यादा है। जिसके कारण पूरा मकान खाली कर दिया है। जिसमें करीब पांच कमरे हैं। बड़ा हॉल है। सामने बरामदा है। एक छप्परनुमा दूसरा बड़ा हॉल है। इन सब जगहों पर करीब 700 से अधिक युवा जमीन पर विश्राम कर सकते हैं।
पिछले साल टैण्ट लगाया प्रमुख ने बताया कि पिछले दो सालों से टैण्ट लगाकार युवाओं के ठहरने व खाने का इंतजाम किया है। जिसमें डेढ़ हजार से अधिक युवा प्रति दिन आए हैं। इस बार सर्दी अधिक होने के कारण ज्यादा लोगों के आने की संभावना है।
टैण्ट लगाने की तैयारी भी जिला प्रमुख रेखा राजू ने बताया कि एक दिन में दो से तीन हजार युवाओं के आने की संभावना है। भर्ती स्थल स्टेडियम के नजदीक उनका आवास है। जिसके कारण यहां सबसे अधिक युवा पहुंचते हैं। यह देखते हुए बाहर टैंट भी लगाया जाएगा। ताकि जरूरत पडऩे पर टैण्ट में भी विश्राम किया जा सके। इसी जगह पर युवाओं के खाने का इंतजाम भी किया गया है।