अलवर

Alwar News: भतीजे की बारात में बस से उतरकर पानी लेने गए चाचा की मौत, मातम में बदली खुशियां

अलवर सदर थाना इलाके के चिकानी के समीप के सोमवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई।

अलवरDec 04, 2024 / 11:13 am

Lokendra Sainger

अलवर सदर थाना इलाके के चिकानी के समीप के सोमवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक अपने भतीजे की बारात में गया था। इस दौरान रोड क्रॉस करते हुए वाहन ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि रैणी निवासी लोकेश मेहरा पुत्र घासीराम मेहरा सोमवार शाम को अपने भतीजे की बारात में रैणी से मूंडियाखेड़ा आया था। चिकानी के समीप बारात की बस रुकने पर लोकेश दुकान पर पानी की बोतल लेने गया। दुकान से बोतल लेकर वापस रोड क्रॉस कर आ रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Alwar News: पैंथर का अटैक… मेमना बचा, अब पिंजरे में बांधा मुर्गा, चौथे दिन भी दहशत में लोग

Hindi News / Alwar / Alwar News: भतीजे की बारात में बस से उतरकर पानी लेने गए चाचा की मौत, मातम में बदली खुशियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.