पुलिस ने बताया कि रैणी निवासी लोकेश मेहरा पुत्र घासीराम मेहरा सोमवार शाम को अपने भतीजे की बारात में रैणी से मूंडियाखेड़ा आया था। चिकानी के समीप बारात की बस रुकने पर लोकेश दुकान पर पानी की बोतल लेने गया। दुकान से बोतल लेकर वापस रोड क्रॉस कर आ रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।