अक्सर दिखते हैं इस तरह के नजारे
अलवर के सरिस्का बफर जोन, बाला किला में पर्यटकों की जिप्सी सफारी के सामने से बाघिन गुजरी। करणी माता मंदिर के पास बाघिन-2302 जिप्सी के सामने से निकली तो पर्यटक रोमांचित हो उठे। नेचर गाइड देवेंद्र मुद्गल ने बताया की बाघिन को देखने आए पर्यटक ये नजारा देखकर खुश हो गए। इस क्षेत्र में पर्यटकों को अक्सर इस तरह के नजारे देखने को मिलते रहते हैं। यह भी पढ़ें