scriptGood News : लगातार हादसों के बाद अब चौड़ी हो रही अलवर-रामगढ़ सड़क, लेकिन इस वजह से रोकना पड़ा काम | Alwar Ramgarh Road Accidents : Renovation Of Alwar Ramgarh Road | Patrika News
अलवर

Good News : लगातार हादसों के बाद अब चौड़ी हो रही अलवर-रामगढ़ सड़क, लेकिन इस वजह से रोकना पड़ा काम

बढ़ते प्रदूषण की वजह से अलवर-रामगढ़ रोड के निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थी, अब यह फिर से शुरु हो चुका है। यह सड़क चौड़ी हो रही है।

अलवरDec 03, 2019 / 11:13 am

Lubhavan

Alwar Ramgarh Road Accidents : Renovation Of Alwar Ramgarh Road

Good News : लगातार हादसों के बाद अब चौड़ी हो रही अलवर-रामगढ़ सड़क, लेकिन इस वजह से रोकना पड़ा काम

अलवर. बढ़ते प्रदूषण ने दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ही सांसों को ही प्रदूषित नहीं किया बल्कि अलवर-रामगढ़ रोड के चौडाइकरण कार्य की चाल को भी थाम दिया। सरकार की ओर से पिछले दिनों एनसीआर में क्रशर पर रोक लगाने का परिणाम यह हुआ कि सड़क निर्माण के कार्य की गति धीमी हो गई। फिलहाल नौगांवा व रामगढ़ क्षेत्र में सड़क चौड़ा करने का कार्य ही शुरू हो पाया है।
दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में वाहन चालकों व राहगीरों की जान गंवाने के कारण मौत की राह में तब्दील हुए अलवर के हनुमान चौराहे से रामगढ़ व नौगांवा होते 34.95 किलोमीटर रोड को चौड़ा करने के लिए करीब 178 करोड़ राशि की लागत का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। नेशनल हाइवे पीडब्ल्यूडी राजस्थान की ओर से पिछले दिनों नौगांवा व रामगढ़ क्षेत्र में सड़क का चौडाइकरण कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन पिछले दिनों एनसीआर में प्रदूषण की समस्या के चलते क्रशर पर रोक लगाने के कारण सड़क निर्माण की सामग्री की उपलब्धता में कमी आई, जिससे सड़क निर्माण कार्य की गति धीमी पड़ गई। फिलहाल नौगांवा व रामगढ़ क्षेत्र में सड़क को चौड़ा करने का कार्य ही किया जा रहा है। निर्माण कार्य की गति धीमी होने से इस पर डामरीकरण का कार्य अब संभवत: जनवरी- फरवरी में किया जाएगा।
बगड़ तिराहे से हनुमान सर्किल तक फोरलेन का प्रस्ताव भेजेंगे

सड़क चौडाइकरण प्रोजेक्ट के तहत बगड़ तिराहे से अलवर के हनुमान सर्किल तक फोरलेन सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा। प्रस्ताव के तहत 11 किलोमीटर दूरी में 12 मीटर की मुख्य सड़क के साथ दोनों ओर एक-एक मीटर की रेलिंग लगाई जाएगी। वहीं दोनों ओर 5.5-5.5 मीटर की सर्विस लेन होगी। इसके आगे की ओर से पानी निकासी के लिए चैम्बर युक्त नाली बनाई जाएगी। पूर्व में यह फोरलेन प्रोजेक्ट अलवर के हनुमान चौराहे से 7.55 किलोमीटर दूरी पर टोल प्लाजा था। अब इसे नए सिरे से हनुमान चौराहे से 11 किलोमीटर दूरी बगड़ तिराहे तक के लिए तैयार किया जा रहा है।
बगड़ तिराहे से आगे 10 मीटर चौड़ी रहेगी सड़क

नेशनल हाइवे पीडब्ल्यूडी राजस्थान की ओर से हनुमान सर्किल से बगड़ तिराहे तक फोरलेन सड़क निर्माण के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार की मंजूरी मिलती है तो बगड़ तिराहे से आगे रामगढ़ व नौगांवा होते शेष मुख्य सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी। इसके साथ ही दोनों ओर 2-2 मीटर के सोल्डर का निर्माण किया जाएगा।
सड़क निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई शुरू

सड़क चौडाइकरण कार्य के लिए दोनों ओर लगे पेड़ों की कटाई शुरू हो चुकी है। अब तक इस कार्य के लिए करीब 1700 पेड़ों की कटाई हो चुकी है। पूरे प्रोजेक्ट में तीन हजार पेड़ों की कटाई होनी है। इसकी एवज में वन विभाग को 290 लाख की राशि का भुगतान किया गया है। इस राशि से वन विभाग को पर्यावरण रक्षा के लिए काटे गए पेड़ों की एवज में नए पेड़ लगाने होंगे। काटे गए पेड़ों को वन विभाग ही नीलाम करेगा।
प्रोजेक्ट में 117.52 करोड़ में होगा सिविल कार्य

सड़क चौड़ा करने का पूरा प्रोजेक्ट 178 करोड़ का स्वीकृत हुआ है। इसमें 138 करोड़ का सिविल कार्य होना है। विभाग की ओर से117.52 करोड़ लागत के सिविल कार्य का कार्यादेश जारी किया गया है। सिविल कार्य के अलावा प्रोजेक्ट की शेष राशि बिजली की हाइटेंशन लाइन, पानी की लाइन हटाने सहित अन्य कार्यों पर खर्च होनी है। इसमें बिजली व पानी की लाइन हटाने पर करीब 972 लाख की राशि खर्च होगी।
पानी व बिजली की लाइन शिफ्टिंग में परेशानी

प्रोजेक्ट के तहत पानी व बिजली की लाइन शिफ्टिंग में समस्या के चलते बिजली की भूमिगत केबल डालने की योजना पर चर्चा हो रही है। बिजली की भूमिगत केबल डालने पर करीब 16 करोड़ का खर्चा होने का अनुमान है।

Hindi News / Alwar / Good News : लगातार हादसों के बाद अब चौड़ी हो रही अलवर-रामगढ़ सड़क, लेकिन इस वजह से रोकना पड़ा काम

ट्रेंडिंग वीडियो