अलवर. शहर के कालीमोरी से ईटाराणा पुलिया के बीच अपराध बढ़ने पर पिछले दिनों कालीमोरी पुलिस चौकी को शुरू किया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही इस चौकी पर फिर से ताला लटका नजर आने लगा है, जिससे यहां अपराध फिर से सिर उठा सकता है।कालीमोरी ओवरब्रिज से लेकर ईटाराणा ओवरब्रिज तक मुख्य मार्ग पर अंधेरा रहता है। यहां पिछले दिनों राहगीरों से मोबाइल, बाइक और नगदी लूटने की कई वारदातें हुई। क्षेत्र में अचानक से बढ़ी वारदातों को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने करीब एक माह पहले कालीमोरी पुलिस चौकी को रिनोवेशन करा फिर से चालू किया था और यहां पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। शुरुआती कुछ दिन तो चौकी में पुलिस नजर आई, लेकिन अब चौकी पर अक्सर ताला लटका नजर आता है। चौकी के आसपास नशेड़ी या फिर संदिग्ध लोग बैठे या घूमते नजर आते हैं। देर रात कई बार यहां पुलिसकर्मी तो दिखाई देते हैं, लेकिन गश्त की कमी दिखाई पड़ती है।