इन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले चार साल पहले भी इस तरह की धांधलेबाजी की गई थी। यहां कुछ व्याख्याताओं ने मिलकर इस तरह परिणाम में हेराफेरी की है। इस अवसर पर एबीवीपी से श्मशेर सिंह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, चेतन जैमन, रोहित चतुर्वेदी सहित कई नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। यह नारेबाजी कई घंटे तक चलती रही।यहां एडीएम सिटी ने पहुंचकर विद्यार्थियों को समझाया।
इस दौरान शहर कोतवाल की झड़प एबीवीपी के पदाधिकारी श्मशेर सिंह से हो गई । यह नारेबाजी और प्रदर्शन रात साढ़े नौ बजे तक चलता रहा। इस दौरान ये छात्र सडक़ पर ***** जाम करने राजर्षि महाविद्यालय से पहले वाले चौराहे पर आ गए। ये जिला कलक्टर के निवास की ओर जा रहे थे। यहां काफी संख्या में पुलिस फोर्स ने हल्का लाठीचार्ज कर इन्हें तितर-बितर कर दिया। इस दौरान मीणा समाज के नेता अमर चंद मीणा, छात्र नेता श्मशेर सिंह, चेतन जैमन, राकेश चौधरी सहित कई छात्रों के डंडे पड़े हैं।
देखें वीडियो