पुलिस ने महिला समेत दो जनों को घेर लिया। मौके से तीन व्यक्ति सरसो की फसल का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गये। पुलिस ने पकड़े हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा तो अपना नाम वकील पुत्र आशु निवासी अरण्डका बताया। वकील से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके बड़े भाई सयमदीन पुत्र आषु एवं निसार पुत्र आषु व बहन जानीस्ता व भाटी उर्फ इरफान पुत्र फज्जी निवासी रूपबास सभी ने मिलकर आज एक गाय की गोकशी की थी। कुछ गोमांस कुछ गांव में बेच दिया व कुछ अपने पास रख लिया।
cow beef And Hides Found In Tijara” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/12/28/gomansh_3897852-m.jpg”>पुलिस को मौके पर एक गाय की खाल एवं करीब 20-22 किलो गोमांस एक सफेद प्लास्टिक के कटटे पर रखा हुआ था। इसके साथ ही एक तराजू, 2 किलो के बाट एवं गौकशी करने के लिए हथियार मिले। जिन पर गोमांस के धब्बे भी नजर आ रहे थे। पुलिस ने जानीस्ता एवं वकील पुत्र आषु निवासी अरण्डका को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। वहीं जब्त गोमांस का तिजारा पशु चिकित्सालय लाकर परिक्षण किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।