पत्रिका की ओर से जिले के 600 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
•Jun 25, 2018 / 11:15 am•
Prem Pathak
अलवर. पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) और एचीवर्स एकेडमी की ओर से रविवार को शहर के प्रताप ऑडिटोरियम में प्रतिभाओं को सलाम कार्यक्रम में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। भविष्य की बेहतर दिशा के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश, मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. भारत सिंह व जिला सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव व एसीजेएम पवन जीनवाल ने विद्यार्थियों को बेहद रोचक अंदाज में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया।
प्रतिभाओं को सम्मानित करते अलवर पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश, मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. भरत सिंह, जिला सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव पवन जीनवाल व एचीवर्स एकेडमी के डायरेक्टर अमित भार्गव।
कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुती देती छात्राएं।
प्रताप ऑडिटोरियम में मौजूद हजारों लोग।
Hindi News / Photo Gallery / Alwar / Photos : पत्रिका ने किया प्रतिभाओं को सलाम, सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले