सर्वे में पता चला कि ज्यादातर होटल नदी, नाले, पहाड़, सिवायचक व वन भूमि पर बने हैं। प्रशासन इसे अतिक्रमण मानते हुए खाली करवाएगा। इसे देखते हुए होटल संचालकों को नोटिस दिए गए हैं। भू-रूपांतरण नहीं कराने वाले होटलों पर भी बड़ी कार्रवाई होगी।
प्रशासन जारी किए नोटिस
राजगढ़, टहला व अजबगढ़ एरिया में जिन होटलों का सर्वे किया गया है, उन्हें एसडीएम राजगढ़, तहसीलदार टहला की ओर से नोटिस जारी कर दिए गए हैं। सात दिन में जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। – वीरेंद्र वर्मा, एडीएम प्रथम यह भी पढ़ें