अलवर

Alwar News: फेस्टिवल सीजन में यात्रा करना हुआ मुश्किल, इन ट्रेनों में वेटिंग की लंबी लाइन

त्योहार पर लोग परिवार सहित अपने घरों पर जाएंगे। इसके लिए ज्यादातर लोगों ने ट्रेनों में कई दिन पहले ही रिजर्वेशन करा लिया है।

अलवरOct 25, 2024 / 12:03 pm

Rajendra Banjara

त्योहार पर लोग परिवार सहित अपने घरों पर जाएंगे। इसके लिए ज्यादातर लोगों ने ट्रेनों में कई दिन पहले ही रिजर्वेशन करा लिया है। वहीं, अलवर से दिल्ली, जयपुर, भरतपुर, मथुरा, दौसा, हिंडौन आदि रूटों पर चलने वाली बस और ट्रेनों मेें यात्री भार अधिक रहने की संभावना है।

अलवर आगार के मुख्य प्रबंधक पवन कटारा का कहना है कि दिवाली के त्योहार पर यात्रीभार को देखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। बसों के सभी शेड्यूल चलाए जाएंगे तथा जिन रूटों पर यात्रीभार ज्यादा रहेगा वहां डिमांड के अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं, चालक व परिचालकों को अति आवश्यक होने पर ही अवकाश दिया जाएगा।

इन ट्रेनों में है ज्यादा वेटिंग

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार अलवर से जयपुर की ओर जाने वाली योगा एक्सप्रेस (19032) में पूरे नवंबर माह तक वेटिंग 50 से 60 तक बनी हुई है। मंडोर एक्सप्रेस (22995) में 5 नवंबर तक करीब 20 से 30 तक वेटिंग है। आश्रम एक्सप्रेस (12916) में 11 नवम्बर तक 35 वेटिंग है। रानीखेत एक्सप्रेस (15014) में 6 नवम्बर तक तक करीब 20 वेटिंग है। जम्मूतवी अजमेर एक्सप्रेस (12414) में 11 नवम्बर तक वेटिंग बनी हुई है।

वहीं, अलवर से दिल्ली की ओर जाने वाली मंडोर एक्सप्रेस (22996) में 5 नवम्बर तक 32 वेटिंग है। आश्रम एक्सप्रेस (12915) में 5 नवम्बर तक वेटिंग करीब 12 है। अलवर से दिल्ली की ओर से जाने वाली अजमेर जम्मू तवी एक्सप्रेस (12413) में 11 नवम्बर तक 56 वेटिंग बनी हुई है। शालीमार मालाणी एक्सप्रेस (14661) ट्रेन में 11 नवम्बर तक 36 तक वेटिंग बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:
एक-दो दिन में ‘घर’ लौट सकता है ST – 2305

Hindi News / Alwar / Alwar News: फेस्टिवल सीजन में यात्रा करना हुआ मुश्किल, इन ट्रेनों में वेटिंग की लंबी लाइन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.