पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती
दूसरे दलों के भी कुछ नेता टकटकी लगाकर भाजपा की ओर देख रहे हैं। उनकी मंशा भी इस चुनाव में भाग्य आजमाने की है। निगम चुनाव के परिणाम पूरे प्रदेशभर में अपनी छाप छोड़ते हैं। शहर की सरकार बनाने में थोड़ी सी कमी किसी भी दल को पीछे धकेल सकती है। ऐसे में भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। विधानसभा चुनाव से लेकर पार्षद व मेयर के चुनाव लड़ चुके कई भाजपा नेता इस बार मैदान में आने की तैयारी में हैं। आरएसएस के जरिए भी वह सिफारिशें अभी से लगवा रहे हैं। पार्टी के एक नेता का कहना है कि अभी निकाय चुनाव को लेकर संगठन की ओर से स्पष्ट आदेश नहीं आए हैं। जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता का कहना है कि जिताऊ व टिकाट उम्मीदवार को ही मैदान में उतारा जाएगा। अनुभव भी इस पद के लिए जरूरी है। बाकी संगठन की ओर से जो भी आदेश आएंगे, उसका पालन करेंगे।
यह भी देखें:
VIDEO: राजस्थान पत्रिका टॉक शो में दिव्यांगों ने बताई अपनी पीड़ा
यह भी देखें:
VIDEO: राजस्थान पत्रिका टॉक शो में दिव्यांगों ने बताई अपनी पीड़ा