डीग जिले के नगर कस्बा निवासी संगीता अपने पति के साथ भिवाड़ी में रहती हैं। यहां दोनों पति-पत्नी एक कंपनी में काम करते हैं। संगीता का प्रसव होना था। ऐसे में वह टपूकड़ा अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने के लिए गई थी, लेकिन कुछ देर बाद वहां से प्रसव के लिए लोक परिवहन बस में सवार होकर अलवर आ रही थी। अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर छठी मिल के पास गुरुवार शाम करीब 7 बजे एक महिला ने बस में शिशु को जन्म दिया। इस दौरान शहर से करीब 15 किलोमीटर पहले महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर बस सड़क किनारे खड़ी कर 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस के आने से पहले ही महिला का प्रसव हो गया। बाद में महिला को एंबुलेंस में शिफ्ट कर जनाना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रसूता और नवजात दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।