संदिग्ध व्यक्ति को रोका जो ले जा रहा था सोने की दो नकली छड़े
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही अलवर पुलिस सक्रिय हो गई है। एसपी आंनद शर्मा के अपराधियो की धरपकड़ अभियान में जिला नूंह, हरियाणा के साथ अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर थाना नौगांवा टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका जो सोने की दो नकली छड़े ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। सोने का वजन करीब 1195 ग्राम है पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। पकड़ा गया आरोपी युवक डीग जिले जुरहरा निवासी अरबाज है। जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।