अलवर

Alwar News: इंजीनियर महिला को मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाकर किया डिजिटल अरेस्ट

अलवर शहर के मनुमार्ग निवासी एक इंजीनियर महिला को मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाकर तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला गुरुग्राम में गूगल में जॉब करती है

अलवरNov 27, 2024 / 11:53 am

Rajendra Banjara

पीड़ित महिला और उसे भेजा गया फर्जी वारंट

अलवर शहर के मनुमार्ग निवासी एक इंजीनियर महिला को मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाकर तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला गुरुग्राम में गूगल में जॉब करती है, वह यहां वर्क फ्रॉम होम पर थी। इस बीच मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे उसके मोबाइल पर किसी व्यक्ति का फोन आया।

जिसने खुद को आरबीआई अधिकारी बताते हुए उसके हैदराबाद एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से डेढ़ लाख रुपए की ट्रांजेक्शन करने और बिल पे नहीं होने पर हैदराबाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने की जानकारी दी। साथ ही 2 घंटे में हैदराबाद आकर अपना बयान दर्ज नहीं कराने पर उसके मोबाइल नंबर से जुड़े सभी बैंक अकाउंट सीज करने की धमकी दी। इस पर महिला ने फोनकर्ता को बताया कि वह कभी हैदराबाद ही नहीं गई और ना ही कोई क्रेडिट कार्ड है। उसने कोई ट्रांजेक्शन भी नहीं की है।

वीडियो कॉल पर थाना दिखाया

फर्जी आरबीआई अधिकारी ने महिला को कहा कि यदि आप बेगुनाह है तो जानकारी के लिए मोबाइल पर 9 नंबर दबाएं। जैसे ही उसने नंबर दबाया तो फोन किसी ओर को कनेक्ट हो गया। जिसने खुद को हैदराबाद का पुलिस अधिकारी बताते हुए उसके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर का नंबर बताया। इसके बाद वीडियो कॉल पर हैदराबाद थाना दिखाया। इसमें वर्दी पहने हुए पुलिस अधिकारी सहित पूरा थाने का सेटअप लगाया हुआ था। जिसे देखकर महिला डर गई।
फोनकर्ता ने कहा कि आप के आधार कार्ड का उपयोग अवैध गतिविधियों में हुआ है। फिर आधार नंबर लेकर धमकाते हुए पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद फर्जी पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी हम सीबीआई से जानकारी कर रहे हैं कि आपने के ऊपर और कोई केस तो नहीं है। इसके बाद 5-6 दस्तावेज भेजकर नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने और आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला से महिला के अकाउंट में रुपयों का लेनदेन होने की जानकारी देकर अरेस्ट करने की धमकी दी।

साइबर थाने पहुंची तो फर्जी फोन का पता चला

ठगों ने तीन घंटे तक महिला को डिजिटल अरेस्ट करके धमकाया। किसी को नहीं बताने की धमकी देते हुए कमरे का गेट बंद करने को कहा। इसके बाद फर्जी एफआईआर, सीबीआई और ईडी का नोटिस सहित कई दस्तावेज भेजते हुए 2 घंटे में गिरफ्तार करने की धमकी दी। फर्जी पुलिस अधिकारी ने जांच के लिए महिला को फिर से फोन करने को कहा, लेकिन बाद में महिला ने फोन नहीं उठाया।
यह भी पढ़ें:
अलवर में निजी स्कूल संचालक के घर हुई डकैती का पर्दाफाश, महिला निकली मास्टरमाइंड

Hindi News / Alwar / Alwar News: इंजीनियर महिला को मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाकर किया डिजिटल अरेस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.