वीडियो कॉल पर थाना दिखाया
फर्जी आरबीआई अधिकारी ने महिला को कहा कि यदि आप बेगुनाह है तो जानकारी के लिए मोबाइल पर 9 नंबर दबाएं। जैसे ही उसने नंबर दबाया तो फोन किसी ओर को कनेक्ट हो गया। जिसने खुद को हैदराबाद का पुलिस अधिकारी बताते हुए उसके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर का नंबर बताया। इसके बाद वीडियो कॉल पर हैदराबाद थाना दिखाया। इसमें वर्दी पहने हुए पुलिस अधिकारी सहित पूरा थाने का सेटअप लगाया हुआ था। जिसे देखकर महिला डर गई। फोनकर्ता ने कहा कि आप के आधार कार्ड का उपयोग अवैध गतिविधियों में हुआ है। फिर आधार नंबर लेकर धमकाते हुए पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद फर्जी पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी हम सीबीआई से जानकारी कर रहे हैं कि आपने के ऊपर और कोई केस तो नहीं है। इसके बाद 5-6 दस्तावेज भेजकर नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने और आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला से महिला के अकाउंट में रुपयों का लेनदेन होने की जानकारी देकर अरेस्ट करने की धमकी दी।