जिले पर इन्द्रदेव मेहरबान हैं। पिछले कई दिनों से हो रही क्षेत्र में झमाझम बारिश से शुक्रवार को साहबी और रूपारेल नदी उफान पर आ गई। वहीं सरिस्का सहित बहरोड़ और भिवाड़ी, कोटकासिम, तिजारा, मुंडावर, बानसूर, कठूमर, थानागाजी, कठूमर, नीमराणा आदि क्षेत्रोंं मेंं अच्छी बारिश हुई जिससे सूखे नदी-नालों में पानी की आवक हुई है। गुरुवार रात से बारिश का दौर शुरू हुआ और शुक्रवार को भी रुक रुक कर चलता रहा। पिछले 4 दिनों की बारिश से साहबी नदी में 9 फीट और रूपारेल नदी में चार फीट पानी चला है, जो इस सीजन का सबसे ज्यादा है। सिलीसेढ़ में भी शुक्रवार को 8 इंच बारिश हुई। वहीं, बारा बीयर से जयमसंद तक पानी की आवक हुई है।
•Aug 09, 2024 / 11:17 pm•
Kailash
Hindi News / Photo Gallery / Alwar / मेघों ने गाया मल्हार, अरावली की वादियों में बहने लगे झरने… देखें फोटो गैलेरी ….