अलवर

मेघों ने गाया मल्हार, अरावली की वादियों में बहने लगे झरने… देखें फोटो गैलेरी ….

जिले पर इन्द्रदेव मेहरबान हैं। पिछले कई दिनों से हो रही क्षेत्र में झमाझम बारिश से शुक्रवार को साहबी और रूपारेल नदी उफान पर आ गई। वहीं सरिस्का सहित बहरोड़ और भिवाड़ी, कोटकासिम, तिजारा, मुंडावर, बानसूर, कठूमर, थानागाजी, कठूमर, नीमराणा आदि क्षेत्रोंं मेंं अच्छी बारिश हुई जिससे सूखे नदी-नालों में पानी की आवक हुई है। गुरुवार रात से बारिश का दौर शुरू हुआ और शुक्रवार को भी रुक रुक कर चलता रहा। पिछले 4 दिनों की बारिश से साहबी नदी में 9 फीट और रूपारेल नदी में चार फीट पानी चला है, जो इस सीजन का सबसे ज्यादा है। सिलीसेढ़ में भी शुक्रवार को 8 इंच बारिश हुई। वहीं, बारा बीयर से जयमसंद तक पानी की आवक हुई है।

Aug 09, 2024 / 11:17 pm

Kailash

1/6
अलवर. तेज बारिश के चलते नटनी के बारे में तेज गति से बहता पानी।
2/6
अरावली की पहाडिय़ों में कल-कल बहते झरने।
3/6
खोहर गांव के झरने पर ग्रामीणों की भीड़ रही । इस अवसर पर लोगों ने झरने का लुत्फ उठाया।
4/6
तेज बारिश के बाद एनिकट की चली ऊपरा।
5/6
तिजारा. तेज बारिश के चलते अस्पताल में भरा पानी ।
6/6
सोड़ावास. तेज बारिश के चलते साहबी नदी में आया पानी।

Hindi News / Photo Gallery / Alwar / मेघों ने गाया मल्हार, अरावली की वादियों में बहने लगे झरने… देखें फोटो गैलेरी ….

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.