वहीं अलवर नगर परिषद की बात करें तो अलवर के वार्ड 1 से निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गा सिंह जीते हैं। वार्ड संख्या 56 से भाजपा प्रत्याशी हेतराम यादव जीते हैं। वहीं वार्ड संख्या 34 से कांग्रेस प्रत्याशी रवि मीणा की जीत हुई है। पटरी पार इलाके के वार्ड संख्या 45 से निर्दलीय प्रत्याशी तारो कौर भमलोत जीती हैं। वार्ड संख्या 12 से कांग्रेस के नारायण साईवाल जीते हैं। वहीं वार्ड संख्या 23 से भाजपा की सुमन सैनी चुनाव जीत गई है। वार्ड संख्या 2 से भाजपा प्रत्याशी जीतू सिंह जीत गए हैं।
तीनों निकायों में 150 वार्डों के लिए चुनाव अलवर, भिवाड़ी व थानागाजी निकायों के 150 वार्डों के लिए मतगणना होगी। इनमें अलवर नगर परिषद में 65, भिवाड़ी नगर परिषद में 60 व थानागाजी नगर पालिका में 25 वार्डों के लिए गत 16 नवम्बर को वोट डाले गए थे।
मतगणना से तय होगा बोर्ड का भविष्य मतगणना से अलवर, भिवाड़ी व थानागाजी निकायों के बोर्ड का भविष्य तय होगा। अलवर नगर परिषद में किसी भी दल को अपना बोर्ड बनवाने के लिए कम से कम 33 पार्षदों का समर्थन जरूरी होगा। वहीं भिवाड़ी नगर परिषद में बोर्ड बनाने के लिए 31 तथा थानागाजी में बोर्ड बनाने के लिए किसी भी दल को 13 पार्षदों का समर्थन होना आवश्यक होगा।