जानकारी करने के बाद इतना मालूम चल रहा है कि सभापति अशोक खन्ना की किसी पार्षद के परिवार के सदस्य से बात हो रही है। 18 जनवरी की जो बात आ रही है। इससे यह लग रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद बोर्ड की बैठक 17 जनवरी तय की गई थी। हालांकि बाद में बोर्ड की बैठक पर भी कोर्ट के स्थगन आदेश आ गए थे। इसलिए यह लग रहा है कि यह बातचीत का ओडियो 10 जनवरी के आसपास का हो सकता है।
यह ऑडियो मैंने भी सुना है। इसमें कुछ भी नहीं है। एेसा लग रहा है ऑडियो बनावटी हो। कहीं कोई बात भी स्पष्ट नहीं है। मुझे नहीं पता है किससे बातचीत का है।
अशोक खन्ना, सभापति, नगर परिषद अलवर
अशोक खन्ना, सभापति, नगर परिषद अलवर