सभापति बीना गुप्ता ने बैठक छोड़कर आने के सवाल पर कहा कि वे बैठक समाप्त करके आए हैं। सभापति बीना गुप्ता ने कहा कि वे मिलकर सभी का विकास करेंगे। बीना गुप्ता ने कहा कि अलवर नगर परिषद में 99 करोड़ का बजट पास कराया है। उपसभापति घनश्याम गुर्जर ने सभापति पर एनआइटी में भेदभाव का आरोप लगाया। उपसभापति ने कहा कि बजट चर्चा छोड़कर जाना असंवैधानिक है।
नेता प्रतिपक्ष सतीश यादव ने कहा कि भाजपा ने मांग रखी कि एनआईटी की अनियमितताएं हुई है। सतीश यादव ने सभापति पर एनआईटी में भेदभाव करने का आरोप लगाया। एक दूसरे पर आरोप लगाकर वे इससे बच रही है। भाजपा की मांग है कि वे एनआईटी को रद्द कर दें।
किसी भी विषय पर नहीं हुई चर्चा साधारण सभा की पहली बैठक में बजट पर चर्चा होनी थी, लेकिन यहां केवल हंगामा, नारेबाजी और प्रदर्शन ही हुआ। जनता के लिए होने वाले कार्यों की बिल्कुल भी चर्चा नहीं हुई। कांग्रेसी पार्षद सभा को छोडऩे के बाद सभापति कक्ष में नाश्ता करने लग गए। वहीं भाजपा के पार्षदों ने कुछ देर बाद सदन में नाश्ता किया। बैठक का सार यही निकला कि इसमें हंगामा, प्रदर्शन, आरोप-प्रत्यारोप और नाश्ता किया गया। जनता के हित की बात नहीं की गई।