scriptअलवर नगर परिषद बोर्ड की बजट बैठक, विरोध, नारेबाजी, हंगामे और नाश्ते के अलावा कुछ नहीं हुआ! | Alwar Nagar Parishad Board First Meeting In 2020 | Patrika News
अलवर

अलवर नगर परिषद बोर्ड की बजट बैठक, विरोध, नारेबाजी, हंगामे और नाश्ते के अलावा कुछ नहीं हुआ!

Alwar Nagar Parishad की बजट बैठक में जनता के हित का एक भी निर्णय नहीं लिया गया। केवल नारेबाजी और हंगामा हुआ।

अलवरFeb 07, 2020 / 02:06 pm

Lubhavan

Alwar Nagar Parishad Board First Meeting In 2020गर परिषद बोर्ड की बजट बैठक, विरोध, नारेबाजी, हंगामे और नाश्ते के अलावा कुछ नहीं हुआ!

अलवर नगर परिषद बोर्ड की बजट बैठक, विरोध, नारेबाजी, हंगामे और नाश्ते के अलावा कुछ नहीं हुआ!

अलवर. Alwar Nagar Parishad : अलवर नगर परिषद में नया बोर्ड बनने के बाद पहली बजट बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक बेनतीजा रही। जिन पार्षदों को काम कराने के लिए जनता ने चुना, वे पहली बैठक में जनता के लिए निर्णय नहीं ले सके। नगर परिषद सभापति और उनके साथ कांग्रेसी पार्षद उनके साथ बैठक को बीच में ही छोड़कर रवाना हो गए। इससे पूर्व विभिन्न वार्डों में विकास के लिए तय राशि को लेकर हंगामा हुआ। इस मुद्दे पर सर्वसम्मती नहीं बन सकी और भाजपा पार्षद सदन में ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान लगातार नारेबाजी होती रही। पहली बैठक में काम को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। काफी देर तक हंगामा होने के बाद कांग्रेसी नेता सभापति कक्ष में चले गए और भाजपा पार्षद गेट के बाहर प्रदर्शन और धरना देने के लिए बैठ गए।
सभापति बीना गुप्ता ने बैठक छोड़कर आने के सवाल पर कहा कि वे बैठक समाप्त करके आए हैं। सभापति बीना गुप्ता ने कहा कि वे मिलकर सभी का विकास करेंगे। बीना गुप्ता ने कहा कि अलवर नगर परिषद में 99 करोड़ का बजट पास कराया है। उपसभापति घनश्याम गुर्जर ने सभापति पर एनआइटी में भेदभाव का आरोप लगाया। उपसभापति ने कहा कि बजट चर्चा छोड़कर जाना असंवैधानिक है।
नेता प्रतिपक्ष सतीश यादव ने कहा कि भाजपा ने मांग रखी कि एनआईटी की अनियमितताएं हुई है। सतीश यादव ने सभापति पर एनआईटी में भेदभाव करने का आरोप लगाया। एक दूसरे पर आरोप लगाकर वे इससे बच रही है। भाजपा की मांग है कि वे एनआईटी को रद्द कर दें।
किसी भी विषय पर नहीं हुई चर्चा

साधारण सभा की पहली बैठक में बजट पर चर्चा होनी थी, लेकिन यहां केवल हंगामा, नारेबाजी और प्रदर्शन ही हुआ। जनता के लिए होने वाले कार्यों की बिल्कुल भी चर्चा नहीं हुई। कांग्रेसी पार्षद सभा को छोडऩे के बाद सभापति कक्ष में नाश्ता करने लग गए। वहीं भाजपा के पार्षदों ने कुछ देर बाद सदन में नाश्ता किया। बैठक का सार यही निकला कि इसमें हंगामा, प्रदर्शन, आरोप-प्रत्यारोप और नाश्ता किया गया। जनता के हित की बात नहीं की गई।

Hindi News / Alwar / अलवर नगर परिषद बोर्ड की बजट बैठक, विरोध, नारेबाजी, हंगामे और नाश्ते के अलावा कुछ नहीं हुआ!

ट्रेंडिंग वीडियो