सांसद डॉ. यादव के विधानसभा चुनाव लडऩे की शुरू से ही चर्चा थी। प्रारंभ में उनके चुनाव लडऩे और विधानसभा चुनाव नहीं लडऩे को लेकर चर्चा रही। बाद में उन्हें मुण्डावर से टिकट दिए जाने की चर्चा रही। कांग्रेस की दो सूची जारी होने तक लोग डॉ. यादव के मुण्डावर से चुनाव लडऩे का कयास लगा रहे थे, लेकिन तीसरी सूची में उन्हें किशनगढ़बास चुनाव मैदान में उतारा।
इनके हाथ कमान अलवर शहर से श्वेता सैनी, अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरीलाल मीणा, कठूमर से बाबूलाल बैरवा, रामगढ़ से सफिया खां, किशनगढ़बास से डॉ. करणसिंह यादव, तिजारा से दुर्रूमियां, बहरोड़ से डॉ. आरसी यादव, थानागाजी से सुनील बोहरा, बानसूर से शकुंतला रावत तथा मुण्डावर की सीट सहयोगी दल एलजेडी के भारत यादव ।