scriptजब खंगाला आनासागर तो नहीं मिला वो | man plunged in anasagar lake, police investigate but nothing found | Patrika News
अजमेर

जब खंगाला आनासागर तो नहीं मिला वो

रामप्रसाद घाट पर रविवार को आनासागर झील में युवक के डूबने की सूचना पर हड़कम्प मच गया।

अजमेरOct 10, 2016 / 11:15 am

raktim tiwari

anasagar lake

anasagar lake

रामप्रसाद घाट पर रविवार को आनासागर झील में युवक के डूबने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। घाट पर पुलिस के गोताखोरों ने घंटों मशक्कत की लेकिन युवक मिला ना शव। आखिर कुछ घंटे बाद युवक की तलाश बंद कर दी। पुलिस को युवक के डूबने की सूचना पर संदेह है।
गंज थाना पुलिस को सुबह 10 बजे रामप्रसाद घाट पर मोहर्रम पर मिनी उर्स में शामिल होने आई भीड़ में युवक के आनासागर झील में डूबने की सूचना मिली। सूचना पर गंज थाना पुलिस पहुंच गई।
 यहां रामप्रसाद घाट पर तैनात आरएसी के गोताखोर ने भी झील में तलाश शुरू कर दी। रामप्रसाद घाट से लवकुश उद्यान तक के आनासागर झील के हिस्से को पुलिस व स्थानीय गोताखोरों ने खंगाल दिया। 
आखिर दोपहर बाद पुलिस ने तलाश बंद कर दी। हालांकि रामप्रसाद घाट में मौजूद जायरीन ने युवक के पानी में कूदने की पुष्टी की लेकिन उसको तैरते या बाहर आते किसी ने नहीं देखा। ऐसे में यहां मौजूद लोगों ने पुलिस को युवक के डूबने की सूचना दे दी।

Hindi News / Ajmer / जब खंगाला आनासागर तो नहीं मिला वो

ट्रेंडिंग वीडियो