15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदान के अधिकार से हो सकते हो वंचित इन बातों का रखे ध्यान जानिए आप भी

मतदाता पर्ची पर फोटो साफ नहीं तो दूसरा पहचान पत्र लेकर जाएं, तीन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया, मतदान के दिन फैक्ट्री खुली मिली तो होगी कार्रवाई

2 min read
Google source verification
alwar lokshabha election

मतदाता पर्ची के साथ पहचान पत्र लेकर जाएं

अलवर लोकसभा सीट के उप चुनाव में सोमवार को 18 लाख 27 हजार 936 मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार मिला है। एक-एक मतदाता वोट डाल सकेगा। जिसके लिए चुनाव आयोग व प्रशासन ने पूरा इंतजाम किया है।
मतदाता एक बात का जरूर ध्यान रखें वोट डालने जाते समय मतदाता पर्ची के साथ कोई भी एक अधिकृत फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर जरूर जाएं। निर्वाचन विभाग ने जिसके लिए 11 दस्तावेज अधिकृत किए हैं।
यह पहचान पत्र उस स्थिति में भी काम आएगा कि जब मतदाता पर्ची पर साफ फोटो नहीं होगा तो दूसरे पहचान पत्र से मिलान किया जा सकेगा। वैसे तो बीएलओ ने मतदाता पर्ची घर-घर भिजवाई है। फिर भी किसी को नहीं मिली तो वे बीएलओ से मतदान केन्द्र पर भी ले सकते हैं। इसके अलावा कुछ प्रत्याशियों के बूथों पर भी पर्चियां उपलब्ध कराने के इंतजाम किए हैं।

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस नजर

अलवर. लोकसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को होने वाले मतदान के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 7500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले की सीमाओं को सील किया गया है। बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश रोकने के लिए 40 नाकाबंदी प्वाइंट बनाए गए हैं। 24 फ्लाइंग स्क्वाइड, 21क्यूआरटी की टीमें व 22रिजर्व फोर्स की टीमें भी तैनात की गई है। 193 सेक्टर पुलिस मोबाइल टीमें गठित की गई हैं, जो मतदान के दौरान चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगी। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में सशस्त्र केन्द्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व ङ्क्षहंसा बर्दाश्त नहीं दी जाएगी। मतदान के दौरान हुडदंग फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा

मतदान के दिन फैक्ट्री खुली मिली तो कार्रवाई होगी

अलवर. मतदान के दिन सोमवार केा कोई भी फैक्ट्री खुली नहीं रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी राजन विशाल ने जिला उद्योग केंद्र अलवर, भिवाडी के महाप्रबंधक को निर्देशित किया है कि मतदान दिवस के दिन कोई फैक्ट्री खुली मिले तो उसके खिलाफ नियमानुसार दंडित करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।

तीन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

अलवर. जिला निर्वाचन अधिकारी राजन विशाल ने अलवर लोकसभा उपचुनाव 2018 के अलवर शहर में रविवार केा 3 मतदान केंद्रों में का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारी सहित सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि वे अपने व्यवहार में पारदर्शिता बनाए रखें। हीराबास माध्यमिक विद्यालय में स्थित बूथ नं. 24, 25 व 26 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोरसराय के बूथ नं. 51 व खण्डेलवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ नं. 74 व 75 का निरीक्षण किया।