मतगणना में भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ योगी ने संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में से 7 में बढ़त दर्ज कराई। वहीं राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में कांग्र्रेस 10535 वोटों की बढ़त ले पाने में कामयाब रही। मतगणना शुरू होने के बाद हर राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस समेत अन्य उम्मीदवारों पर बढ़त बनाई। अलवर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना में 20 राउण्ड में वोट गिने गए। हालांकि विधानसभावार मतों की गिनती के लिए राउण्ड की संख्या अलग-अलग निर्धारित थी।
सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना मतगणना सुबह 8 बजे बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में शुरू हुई। पहले सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में डाक मतपत्रों की गिनती के बाद साढ़े आठ बजे ईवीएम के मतों की गिनती शुरू हुई। प्रारंभिक रुझान साढ़े नौ बजे से आना शुरू हुए और करीब दो घंटे में अलवर लोकसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होने लगी। दोपहर 12 बजे बाद मतों का अंतर इतना ज्यादा हो गया कि भाजपा प्रत्याशी की जीत लगभग तय हो गई। हालांकि चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा शाम करीब 5 बजे बाद ही हो पाई।
डाक मतपत्र में भी भाजपा आगे डाक मतपत्र की गिनती में भाजपा अन्य दलों से आगे रही, भाजपा 9621, कांगे्रस को 3436 व बसपा को 250 वोट मिले। वहीं डाक मत पत्रों में 54 मतदाता ऐसे थे जिन्होंने किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के बजाय नोटा का उपयोग किया। क्षेत्र में पोस्टल बैलेट की संख्या 16224 थी।
सर्वर डाउन होने से मतगणना में देरी मतगणना के दौरान इटीबीपीएस मतों की गिनती सुबह ऑनलाइन शुरू कराई गई, लेकिन कुछ देर बाद ही सर्वर में परेशानी आने से ऑनलाइन गणना संभव नहीं हो सकी। बाद में इटीबीपीएस मतों की मतगणना कर्मियों से गिनती कराई गई। इस कारण मतगणना पूरी होने और परिणाम जारी करने में देरी हुई।
मॉक पाल के बाद सीयू क्लियर करना भूल गए
अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केन्द्रों के वीवीपैट के सीयू को मॉक पाल के दौरान क्लियर करना भूल गए। इन दो मतदान केन्द्रों क वीवीपैट पर्चियों को पैकेट में सील कर दिया गया, लेकिन सीयू क्लियर नहीं हो पाने से मतदान के दौरान मॉक पाल के वोट भी शामिल हो गए। इस कारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग से मंजूरी लेकर इन दो केन्द्रों के वीवीपैट की पर्चियों का मिलान किया गया।
जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकारते हैं- जूली अलवर ञ्च पत्रिका. राज्य के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर लोकसभा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि लोकसभा चुनाव के जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। हमारे लिए राजनीति जन सेवा करने का एक माध्यम है। हम सदैव जन सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता व कठोर परिश्रम के साथ चुनाव लड़ा। कांग्रेस देश की प्रगति के लिए सदैव कार्य करती रहेगी।