अलवर

गर्मी बढते ही सूखने लगे हलक, सरकार योजना पर कुंडली मार बैठी

अलवर. गर्मी की आहट के साथ ही शहरवासियों के हलक सूखने लगे हैं, वहीं पानी की मांग को लेकर आए दिन रास्ता जाम व अन्य आंदोलनों से कानून व्यवस्था डगमगाने के बाद भी अलवर शहर की पानी की पूर्ति के लिए तैयार की गई सिलीसेढ़ से पानी लाने की योजना पर राज्य सरकार कुंडली मार बैठी है।

अलवरApr 21, 2023 / 11:28 pm

Prem Pathak

गर्मी बढते ही सूखने लगे हलक, सरकार योजना पर कुंडली मार बैठी

अलवर. गर्मी की आहट के साथ ही शहरवासियों के हलक सूखने लगे हैं, वहीं पानी की मांग को लेकर आए दिन रास्ता जाम व अन्य आंदोलनों से कानून व्यवस्था डगमगाने के बाद भी अलवर शहर की पानी की पूर्ति के लिए तैयार की गई सिलीसेढ़ से पानी लाने की योजना पर राज्य सरकार कुंडली मार बैठी है। जबकि जिला प्रशासन की ओर से यह प्रस्ताव तैयार कई माह पूर्व ही सरकार को भिजवाया जा चुका है तथा मुख्य अभियंता स्तर तक इस प्रस्ताव को उपयुक्त माना गया है।अलवर शहर में गर्मी का असर बढ़ने के साथ ही पेयजल समस्या सिर चढ़कर बोलने लगी है। अभी से शहर में पेयजल समस्या कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा पिछले एक सप्ताह में शहर में पानी की मांग को लेकर रास्ता जाम एवं प्रदर्शनों से सहज ही लगाया जा सकता है।
अभी शहर में जरूरत का आधा पानी भी नहीं

शहर अलवर की वर्तमान जनसंख्या करी 4 लाख 15 हजार 579 है। नियमानुसार 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के अनुसार प्रतिदिन शहरवासियों की पानी की पूर्ति के लिए 561 लाख लीटर की जल की मांग है। शहर में 290 नलकूप कार्यरत हैं। इनसे प्रतिदिन 315 लाख लीटर पानी का उत्पादन कर 76 लीटर पानी ही प्रति व्यक्ति प्रतिदिन एकान्तर दिवस में दे पा रहे हैं। यानी मांग से आधी मात्रा में भी पानी नहीं मिल पा रहा है।साथ ही बारिश की लगातार कमी से नलकूपों में पानी की आवक कम हो रही है और नलकूप सूख रहे हैं।
सिंचाई का नहीं ले रहे पानी, मुख्य अभियंता ने सहमति दी

अलवर शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर सिलीसेढ बांध में वर्षा जल एकत्रित होकर सिचाई के कार्य में लिया जाता है। पिछले कुछ समय में सिलीसेढ़ के आसपास आबादी बस जाने से सिचिंत क्षेत्र में कमी आई। नगरीकरण के चलते सिंचाई से बचे पानी को अलवर तक लाने के लिए मुख्य अभियन्ता, जल संसाधन विभाग जयपुर की ओर से गत दिसम्बर माह में 100 एफसीएफटी पानी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल के लिए आरक्षित करने की सहमति भी दे दी।
जलदाय विभाग ने 37.15 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया

अलवर अति. मुख्य अभियन्ता जन स्वा. अभि. विभाग एनसीआर क्षेत्र अलवर की ओर से सिलीसेढ बांध से शहरी जल योजना अलवर के लिए अनुमानित राशि 37.15 करोड का प्रस्ताव करीब साढ़े चार महीने पहले तैयार कर भिजवाया जा चुका है।
जनप्रतिनिधि करें पहल तो लोगों को मिल सके पानी

प्रशासन एवं जलदाय विभाग की ओर से सिलीसेढ़ से अलवर तक पानी लाने का प्रस्ताव तैयार कर चार महीने पहले ही भेज चुका है। विभागीय उच्च अधिकारियों की सहमति के बाद भी राज्य सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल पाई है। इस प्रस्ताव की बड़ी बात यह कि सिलीसेढ़ से अलवर लाया जाने वाला पानी सिंचाई का नहीं है। बल्कि वहां आबादी बसने से सिंचाई की मांग में हुई कमी का पानी है। इस प्रोजेक्ट में अलवर शहर विधायक, अलवर ग्रामीण विधायक एवं सांसद अलवर पहले करें तो शहरवासियों की पेयजल समस्या का निराकरण संभव है।

Hindi News / Alwar / गर्मी बढते ही सूखने लगे हलक, सरकार योजना पर कुंडली मार बैठी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.