विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से कांग्रेस की ओर से बायोडाटा मांगे गए थे। इसमें मंत्री, विधायक, पदाधिकारी सभी को टिकट के लिए अपने- अपने ब्लॉक में बायोडाटा देना जरूरी किया गया था। बायोडाटा लेने के लिए प्रभारियों की मौजूदगी में ब्लॉकों में तीन दिन बैठकों का दौर चला। इन बैठकों में चुनावी तैयारियों के साथ ही बायोडाटा लिए गए।
कहां से कितने टिकट के दावेदार कांग्रेस टिकट के लिए 11 विधानसभा क्षेत्रों में 174 दावेदारों ने अपने बायोडाटा दिए हैं। इनमें बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में 9, मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में 14, किशनगढबास विधानसभा क्षेत्र में 19, तिजारा विधानसभा क्षेत्र में 24, अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 3, अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र में 21, बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 15, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 10, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 28, थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में 21, कठूमर विधानसभा क्षेत्र में 10 दावेदारों ने टिकट के लिए बायोडाटा दिए हैं।
कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी मांगे टिकट
कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी मांगे टिकट
विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगने वालों में मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं। इन सभी बड़े नेताओं ने अपने- अपने ब्लॉकों में टिकट के लिए बायोडाटा दिए हैं।