रॉल्स रॉयस से साफ करवाया कचरा राजा जयसिंह रॉल्स रॉयस कार में स्वयं नहीं बैठे। उन्होंने सभी छह कारों को अलवर नगर पालिका को दे दिया और आदेश दिया कि हर कार का उपयोग अलवर राज्य में कचरा उठाने के लिए किया जाए। फिर कारों के आगे झाडू लगाई गई और शहर का कचरा कार से साफ होने लगा। यह समाचार विश्व भर में आग की तरह फैल गया और रॉल्स रॉयस की इज्जत तार-तार होने लगी। यूरोप-अमेरिका में कोई व्यक्ति कहता मेरे पार रॉल्स रॉयस कार है, तो लोग कहते कौनसी कार? वही जिससे भारत में कचरा उठता है। बदनामी के कारण रॉल्स रॉयस कंपनी की सेल एकदम से गिर गई।
राजा के आगे गिड़गिड़ाई कंपनी कंपनी नुकसान में जाने लगी तो रॉल्स रॉयस कंपनी का प्रबंधन राजा जयसिंह के आगे गिड़गिड़ाने लगा। कंपनी ने राजा को कई टेलीग्राम भेजे। कंपनी ने राजा से माफी मांगतेहुए लिखा कि वे कार से कचरा उठवाना बंद कराएं। कंपनी ने राजा को छह कारें भेंट की। इसके बाद जब अलवर के राजा को लगा कि कंपनी को अपनी गलती का एहसास हो गया है तो उन्होंने रॉल्स रॉयस कारों से कचरा उठवाना बंद कर दिया।