फिट मिल गया लेकिन, कमी अभी तीन नम्बर प्लेटफॉर्म का निर्माण के बाद फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया। लेकिन कुछ कमियां अभी हैं। जिनके कारण रेल व यात्रियों को परेशानी होती है। कोच डिस्प्ले नहीं होने से यह तय नहीं कि ट्रेन का कौनसा कोच किस जगह आकर रुकेगा। जिसके कारण यात्रियो को भागदौड़ करनी पड़ती। पुल चढऩे की बजाय सीधे पटरी पार कर रहे: तीन नम्बर प्लेटफॉर्म तक आने के लिए यात्रियों को पुल पर चढऩा होता है लेकिन, इससे बचने के लिए वे पटरी पार करते हैं। जिससे हादसे का डर है। जिस जगह से लोग निकलते हैं वहां कुछ इंतजाम हो। ऐसा नहीं होने से यह खतरा कभी भी बड़ा हो सकता है।