वन विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी, लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। क्षेत्र में चर्चा यह भी है कि वन विभाग के कर्मचारियों ने शिकार के इन आरोपियों को वन विभाग कार्यालय की छत पर सुलाया था, वहीं से यह फरार हो गए। इस मामले को लेकर वन विभाग की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
चुग्गे में मिलाते हैं जहर मोर व अन्य पक्षियों का शिकार करने के लिए स्थानीय ग्रामीण चुग्गे में जहर मिलाते हैं। गोविंदगढ़ क्षेत्र में पूर्व में भी जहरीले चुग्गे खाने में कई मोरों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ रही ऐसी वारदातों की रोकथाम की मांग की है।