रविवार को पैंथर के पगमार्क मिले थे, जिससे कॉलेज परिसर के अलावा आस-पास के एरिया में डर फैल गया। वन विभाग डीएफओ राजेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकर सिंह शेखावत आदि सोमवार को कॉलेज परिसर में पहुंचे। उन्होंने पगमार्क आदि देखकर पिंजरा उसी जगह पर लगाया। इसी मूवमेंट पर कैमरे भी लगाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मॉनिटरिंग चल रही है। एहतियात बरती जा रहा है।